Kashmiri political activist Shehla Rashid has been booked for sedition over her comments about alleged human rights violations in Jammu and Kashmir.Special cell of the Delhi Police has lodged a case against Shehla Rashid for her remarks on the ground situation in Jammu and Kashmir.
जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एफआईआर दर्ज की है. शेहला पर जम्मू-कश्मीर के हालात को लेकर भारतीय सेना के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने का आरोप है.शेहला ने भारतीय सेना पर रात में कश्मीर के लोगों के घरों में घुसने, गैर-कानूनी रूप से लड़कों को उठाने, घरों में छानबीन करने, चावलों में तेल मिलाने, शोपियां में कश्मीरी लड़कों को बंधक बनाकर दहशत फैलाने के आरोप लगाए थे. शेहला ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर 18 अगस्त को ट्वीट कर इन आरोपों को लगाया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हो गया था.